मतगणना में नियोजित कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण, मतगणना प्रक्रिया से रूबरू हुए

जयपुर। विधानसभा चुनाव के तहत जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में रविवार, 03 दिसंबर, 2023 को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना की आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

buzz4ai

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया के सफल एवं निर्बाध संपादन के लिए गुरुवार को मतगणना के लिए नियोजित किये गए कार्मिकों को बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम एवं इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीएम बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में एक हजार 600 से ज्यादा मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दो पारियों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं काउंटिंग असिस्टेंट-प्रथम, काउंटिंग असिस्टेंट-द्वितीय को मतगणना प्रक्रिया की बारीकियों से रूबरू करवाया गया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This