‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ कहते भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कसा तंज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 14 सीट जीतने का दावा पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया है. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, फेंकना है तो ज्यादा फेक लेते हैं. उसकी खुद की सीट नहीं बच रही है. पिछले समय हम 17 सीट जीते थे, इस समय उससे भी ज्यादा जीतेंगे. शांतिपूर्वक मतदान हो रहे हैं. हमने ऋण माफी किया है, फिर से घोषणा किया है. 3200 रुपए धान और 200 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा से लोग प्रभावित हैं, इसीलिए मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा.

buzz4ai

सीएम बघेल ने कहा, फर्स्ट टाइम वोटर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे. हमारी सीट 18 या 19, धोखे से बीजेपी की एकात सीट आ सकती है. 15 साल मौका मिला था. आदिवासियों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया. आदिवासियों को नक्सलाइट बताकर जेल के अंदर ठूस दिया, एनकाउंटर कर मार दिए. यह बात आदिवासी भूले नहीं हैं. हमारे कार्यकाल में आदिवासी निश्चिंत होकर घूम रहे हैं. नक्सली सिमट गए हैं. इनके राज में नक्सलियों का राज था. अब बस्तर भी शांति की ओर लौट रहा है.

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।