जब पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने घात लगाकर हुए हमले से फंसे कमांडोज को बचाया, देखें खतरनाक VIDEO

इंफाल: हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में लगातार सिक्योरिटी फोर्सेज को भी निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में तेंगनौपाल जिले की एक घटना सामने आई है, जिसमें असम राइफल्स के जवानों के जांबाजी दिखाते हुए फायरिंग जोन में घुसकर मणिपुर पुलिस के जवानों की जान बचाई है. इस घटना के कई Video सामने आए हैं, जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे असम राइफल्स के जवान अपनी जान खतरे में डालकर मणिपुर पुलिस के जवानों को रेस्क्यू कर रहे हैं.

buzz4ai

दरअसल, मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में मोरेह नाम का एक कस्बा है. म्यांमार बार्डर से सटे इस कस्बे में 31 अक्टूबर को स्नाइपर ने एक पुलिस अधिकारी (SDOP) चिंगथम आनंद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस की टीम को मदद के लिए वहां भेजा गया, लेकिन उग्रवादियों ने तेंगनौपाल जिले में इंफाल-मोरेह नेशनल हाईवे-102 से गुजर रही पुलिस टीम पर घात लगाकर पहाड़ियों से हमला कर दिया.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This