जमशेदपुर : सिंडिकेट कॉलनी दुर्गा एवम काली पूजा कमेटी 4th और 5th फेस कदमा उलियान में पूजा पंडाळ का उदघाटन् झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा किया गया, इस उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर जीनी और विटी के द्वारा गणेश वंदना के साथ कई रंगारंग कार्यकर्म पेश किया गया , इसमें मुख्य रूप से समाज सेवी जगदीश राव, धनंजय, सरोज, संन्यासी, ए क रॉय, आरके गुप्ता, सुधाकर,नीलाद्री, रामनरेश,मंतोष, रेखा,पुतुल, सोजन्या, सावित्री नीतू और कॉलनी के कई महिलाएं बच्चे शामिल थे
