रेल यात्रियों से लाखों के गहने चोरी करने वाले व्यक्ति गिरफ्तार

जामताड़ा : गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के चोरी की जेवरात बरामद की है. मामला जिला के हिल रोड स्थित गुलगुलिया पाड़ा का है जहां एक व्यक्ति द्वारा चोरी के गहने रखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसेक बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली.

buzz4ai

करीब तीन लाख के जेवरात पुलिस ने की बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी अजय पासवान (35 वर्ष) के घर से भारी मात्रा में सोना और चांदी के गहने बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 3,10000 (तीन लाख दस हजार) रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गहने की बरामदगी के बाद पुलिस ने उससे कागजात की मांग की जिसपर वह व्यक्ति कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें, छापेमारी करते हुए पुलिस द्वारा 2 कि.ग्राम. चांदी और 10 ग्राम सोने की गहने बरामद की गई जिसका अनुमानित मूल्य करीब कुल-3,10000 (तीन लाख दस हजार) रूपये तक का है.

छापेमारी टीम में शामिल अफसरों, कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित- SP
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह ट्रेन में फेरी बेचने के बहाने ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के गहने और जेवरात की चोरी का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी के पास से चांदी के आभूषण करीब 2 कि.ग्राम. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,50,000 रूपये जबकि सोने का आभूषण करीब 10 ग्राम, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 60,000/- रूपये है. एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेजा गया है. इसके साथ ही छापेमारी की टीम में शामिल पुलिस अफसरों और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.