कार्तिक ने ‘चंदू चैंपियन’ के नए पोस्टर से किया यह खुलासा, देखें-‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ का ट्रेलर

बॉलीवुड के हैंडसम हंक माने जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है तबसे इसकी हर अपडेट को लेकर लोग एक्साइटेड रहते हैं। इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान हैं। अब कार्तिक ने एक फोटो शेयर कर इसके पीछे के सीन का खुलासा किया है।

buzz4ai

कार्तिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने 8 मिनट का सिंगल-टेक वॉर सीक्वेंस शूट किया है। उन्होंने एक्शन शेड्यूल को पूरा कर लिया है। यह उनके करिअर में सबसे खास और यादगार शॉट बन गया है। ‘चंदू चैंपियन’ अगले साल 14 जून को रिलीज होगी। फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही है। ये एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी के बारे में है जो कभी हार नहीं मानता है।

जानकारी के अनुसार फिल्म एक शारीरिक रूप से डिसएबल्ड सेना के दिग्गज खिलाड़ी बने मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। उन्होंने साल 1970 में राष्ट्रमंडल खेलों और 1972 में जर्मनी में पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता था। बता दें कि कार्तिक की पिछली फिल्म कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ थी और यह 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने में सफल रही।

‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ फिल्म में हैं राधिका, निमरत और भाग्यश्री की खास भूमिका

एक्ट्रेस राधिका मदान पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म में निमरत कौर और भाग्यश्री जैसी अभिनेत्रियों के भी महत्वपूर्ण रोल हैं। निर्माताओं ने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए गुरुवार को इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो रहस्य और थ्रिल से भरपूर है।

ट्रेलर में राधिका को सजनी शिंदे नाम की एक टीचर का किरदार निभाते हुए दिखाया गया है, जो सुसाइड कर लेती हैं। सजनी की मौत की मुख्य वजह एक वायरल वीडियो क्लिप है। निमरत कौर एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं, जो सजनी की मौत की जांच कर रही हैं। अपनी जांच में आगे बढते हुए निमरत सभी संदिग्धों से पूछताछ करती हैं। जांच के लिए वह भाग्यश्री तक भी पहुंचती हैं। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि अब भी कई लोग ऐसे हैं जिनका मानना है सजनी जिंदा हैं।

फिल्म में सुबोध भावे, सोहम मजूमदार, चिन्मय मांडेकर, श्रुति व्यास, सुमीत व्यास, स्नेहा रायकर, आशुतोष गायकवाड़ और रश्मी अगड़ेकर जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन मिखिल मुसले ने किया है, जबकि दिनेश विजन निर्माता हैं। कहानी मिखिल और परिंदा जोशी ने लिखी है। फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.