रांची : रांची के खेलगांव में आज (12 अक्टूबर) को सीएम हेमंत सोरेन अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम में 15 खेलों के 52 प्रशिक्षकों के बीच 48.30 लाख और 19 खेलों के लिए 222 खिलाड़ियों के बीच 4.50 करोड़ रुपए की सम्मान राशि सौंपेंगे.
इन खेल के खिलाड़ियों को दिया जा रहा सम्मान
बता दें, सम्मान राशि पाने वालों में ओलम्पिक खेलों सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले व प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त करनेवाले खिलाड़ी व इनके प्रशिक्षक शामिल हैं. बतातें चले कि पुरस्कार पाने वालों में सबसे अधिक फुटबॉल के 55 खिलाड़ी, हॉकी के 39, वूशु के 24, आर्चरी के 23, तायकांडो के 17, रेसलिंग के 13, लॉन बॉल के 11, एथलीट के 11 अन्य खेलों के कुल 222 खिलाड़ी शामिल हैं.
झारखण्ड खेल नीति-2022
सीएम के निर्देश पर झारखण्ड खेल नीति-2022 के अंतर्गत राज्य के वैसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय और ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में पदक प्राप्त किया है. उन्हें मिलने वाली सम्मान राशि को बढ़ाने का प्रावधान किया गया है. इससे लेकर झारखंड खिलाड़ी सम्मान राशि उपलब्ध कराने संबंधी मार्ग निर्देशिका 2022 भी निर्गत कर इन्हें मिलने वाली सम्मान राशि में वृद्धि की गई ताकि खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन भी मिले.