विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस का रेलवे ने 10 अक्टूबर को मार्ग में किया बदलाव

रांची :रेलवे ने एक बार फिर रांची से गुजरने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. आपको बता दें, कि साउथ सेंट्रल रेलवे में चल रहे विकास कामों की वजह से रोलिंग ब्लॉक किया जाऐगा. इसके चलते ट्रेन संख्या 12835 हटिया सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग निदादावोलू भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी. रायगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव आपको बता दें,ट्रेन नंबर 17007 एवं 17008 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस को राजनांदगांव स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर चलाया जाएगा. ठहरने की अवधि बढ़ा दी गई है. ट्रेन नंबर 22846 एवं 22845 हटिया पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का रायगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव होगा. और अगले आदेश तक उक्त स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेंगी.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This