सजने जा राह है सुरों का सबसे बड़ा मंच, जानिए

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होने वाला है। यह इसका 14वां सीजन होगा। इसके साथ ही यह दर्शकों के पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है. इसमें देशभर से लोग आकर ऑडिशन देते हैं और अपनी गायकी का हुनर सबके सामने दिखाते हैं। लाखों लोगों का ऑडिशन लेने के बाद कुछ बेहतरीन गायकों को प्रतियोगी के रूप में चुना जाएगा, जो शो जीतने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे और शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

buzz4ai

इस बार भी नए सीजन में कई कंटेस्टेंट अपनी आवाज का जादू बिखेरने आने वाले हैं अब तक ‘इंडियन आइडल’ को फराह खान, सोनू निगम से लेकर अनु मलिक जैसे कई बड़े लोग जज कर चुके हैं। काफी समय से इसे विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ जज कर रहे थे, लेकिन इस बार इस शो के जज बदल दिए गए हैं. ‘इंडियन आइडल’ के 14वें सीजन में विशाल ददलानी के साथ श्रेया घोषाल और कुमार शानू नजर आने वाले हैं। दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं इसलिए ये सीजन और भी खास होने वाला है।

‘इंडियन आइडल’ के 14वें सीजन को हुसैन कुवाजेरवाला होस्ट करने जा रहे हैं। यह शो कल यानी 7 अक्टूबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रहा है। इस शो की लाइन है ‘एक आवाज, लाखों एहसास’।साथ ही ये शो दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। इस सीज़न में हमें प्रतियोगियों की कहानियाँ मिलेंगी जो मनोरंजक, दिलचस्प और प्रेरणादायक होंगी। इसके साथ ही वे अपने सिंगिंग टैलेंट से जजों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

कुछ समय पहले ऑडिशन राउंड का प्रोमो आया था, जिसमें मुंबई के शुभदीप ने जज श्रेया घोषाल को अपनी गायकी से हैरान कर दिया था। श्रेया ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘आप अविश्वसनीय हैं।’ इसके साथ ही फरीदाबाद की आद्या मिश्रा ने ‘नमक इश्क का’ गाकर जजों का दिल जीत लिया। जज विशाल ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैंने पहले कभी किसी महिला की ऐसी आवाज नहीं सुनी।’

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This