select language:

इस त्योहार मैदा की जगह खाएं पनीर की जलेबी, इसका टेस्ट आपकी जीभ को आएगा पूरी तरह रास

जलेबी का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आने लगता है। चाशनी में डूबी गरमागरम जलेबी जब सामने आती है तो किसी का भी अपने आपको रोकना मुश्किल हो जाता है, चाहे पेट कितना ही भरा हो। त्योहारी सीजन में तो जलेबी का कचौरी के साथ शानदार तालमेल देखने को मिलता है यानी इन दोनों का साथ फूड लवर्स को अलग ही मजा देता है। आपने मैदा की जलेबी तो खूब खाई होगी, लेकिन आज हम आपको पनीर से बनी जलेबी की रेसिपी बताएंगे। यह भी किसी प्रकार से उन्नीस नहीं रहेगी। इसका जायका तो लाजवाब है ही, साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।

buzz4ai

सामग्री

दूध – 1 लीटर

तैयार पनीर – 250 ग्राम

नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच

पानी – 500 मिलीलीटर

चीनी – 300 ग्राम

पानी – 150 मिलीलीटर

इलायची पाउडर – 1 छोटा चम्मच

केसर – 1 छोटा चम्मच

मैदा – 2 बड़े चम्मच

मक्के का आटा – 35 ग्राम

बेकिंग सोडा – 1/2 छोटा चम्मच

पानी – 50 मिली.

तलने के लिए तेल

पिस्ता – गार्निश के लिए

विधि

– सबसे पहले एक पैन में 1 लीटर दूध गरम करके उसमें नींबू का रस डालकर लगातार चलाते रहें,जब तक कि दूध पूरी तरह से फट न जाए।

– अब एक कटोरी लें और उसके ऊपर मलमल का कपड़ा रखकर दूध का मिश्रण डालें और पानी व पनीर को अलग कर दें।

– नींबू के रस की गंध को दूर करने के लिए इसे पानी से धो लें।

– कपड़े को 30 मिनट के लिए लटका दें, ताकि पानी निचुड़ जाए।

– एक पैन में 300 ग्राम चीनी, 150 मिलीलीटर पानी, 1 चम्मच इलायची पाउडर डालकर घुलने तक हिलाएं।

– इसमें 1 चम्मच केसर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

– दूसरी तरफ एक बाउल में 2 बड़े चम्मच मैदा, 35 ग्राम मक्के का आटा, 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, 50 मिलीलीटर पानी
डालकर मिलाएं।

– इसमें 250 ग्राम तैयार पनीर डालकर मिलाएं और ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।

– अब इस मिश्रण को एक पिपिंग बैग में निकाल लें।

– एक कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें पिपिंग बैग से जलेबी बनाते जाएं।

– जलेबी को धीरे-धीरे पलटते हुए सुनहरे और कुरकुरे होने तक तल लें।

– जब सारी जलेबी बन जाए तो इसे तैयार चाशनी में 5 मिनट के लिए भिगो दें।

– जलेबी को चाशनी से निकालकर पिस्ते से गार्निश करें। तैयार है गरमागरम पनीर जलेबी

Leave a Comment

Recent Post

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के उपाधीक्षक से मिलकर अस्पताल के नए भवन जो एमजीएम मेडिकल कॉलेजके पास मांनगो में बना है

Live Cricket Update

नई दिल्ली
+23°C
राजस्थान
+24°C
मध्य प्रदेश
+22°C
उत्तर प्रदेश
+24°C
कोलकाता
+25°C
ओडिशा
+22°C
महाराष्ट्र
+26°C
बिहार
+24°C
पंजाब
+24°C

You May Like This

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के उपाधीक्षक से मिलकर अस्पताल के नए भवन जो एमजीएम मेडिकल कॉलेजके पास मांनगो में बना है

जमशेदपुर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी मीडिया से खास बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर बरसे, उन्होंने लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, बांग्लादेशी घुस पैठिया इन मामलों पर सरकार को घेरा–