(JSLPS )झारखंड स्टेट लाइवहुड प्रमोशन सोसाइटी का हुआ वार्षिक सम्मेलन 

महिलाए स्वावलंबी बनकर समाज का उन्नति करे – सहिस

buzz4ai

पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के मुकरुडीह पंचायत के भुनी कोठारी मैदान में (JSLPS) का वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुकरूडीह, गोरडीह, माधवपुर, के सभी महिला समूह सदस्या शामिल हुई,

वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस शिरकत किए और सभी का आभार व्यक्त किए ।

महिला शक्तिओ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री साहिस ने कहा की समाज की उन्नति और प्रगति में महिलाओ की सहभागिता जरूरी है और इस तरह के कार्य में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए जब अग्रतर भूमिका निभाने लगती है और महिलाए स्वावलंबी बनकर समाज का उन्नति करे यही इस झारखंड स्टेट लाइव हुड प्रमोशन सोसाइटी का मुख्य उधेशय की पूर्ति होगी , पूर्व मंत्री ने यह भी कहा की इस सोसाइटी को महिलाओ के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावे क्षेत्र की ज्वलंत विषयो को लेकर निरंतर आगे बढ़ना चाहिए मैं सदैव आपके हर कदमों के साथ खड़ा रहूंगा ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रमुख संतोषी महतो, निर्मल सिंह, मृत्युंजय सिंह, छूटू लाल सिंह, बहादुर गोप, के अलावे (JSLPS) के सक्रिय सदस्य सरला कुंभकार,अर्चना कुंभकार,के साथ साथ सैकड़ों महिलाए वार्षिक आमसभा में मौजूद रही ।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.