पथ निर्माण विभाग ने जलजमाव से निपटने के लिए सड़क ऊंची करने का काम शुरू किया

झारखण्ड | रानीबांध के समीप पथ निर्माण विभाग ने जलजमाव से निपटने के लिए सड़क ऊंची करने का काम शुरू कर दिया है. विभाग का मानना है कि बारिश का पानी इसमें गिरते हुए सीधे तालाब में गिर जाएगा, लेकिन आईआईटी के अंदर से निकल रहे ड्रेन का पानी अगर दिनभर सड़क पर बहता रहा है तो यह सड़क मुश्किल से एक महीने भी नहीं टिक पाएगी. 24 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक सड़क मरम्मत कर रहा है. रानीबांध के समीप ड्रेन का पानी निकासी का इंतजाम किए बिना ही सड़क बन रही है.

buzz4ai

पथ निर्माण विभाग की ओर से रानीबांध की ओर सड़क को पीसीसी ढलाई करते हुए उसे ऊंचा किया जा रहा है. सड़क ऊंची हो गई तो बारिश का पानी सीधे तालाब में गिर जाएगा, लेकिन जो पानी आईआईटी के अंदर से आ रहा है, उसकी निकासी कैसे होगी, इसका कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में सड़क की मजबूती को लेकर सवाल उठने लगा है. बिना ड्रेन बनाए स्थाई समाधान मुमकिन नहीं रानीबांध के समीप सड़क तो चकाचक बन रही है लेकिन ड्रेन बनाने को लेकर कोई योजना नहीं बनाई जा रही है. आईएसएम और धैया की ओर से आने वाले ड्रेन का पानी कहां जाएगा, इसका कोई जवाब विभाग के पास नहीं है. जबतक अलग से ड्रेन नहीं बनाया जाएगा, इस समस्या का समाधान मुमकिन नहीं है.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.