लखनऊ। क्रिकेट स्काॅलरशिप अंडर-16 इंटर एकेडमी सिरीज के फाइनल में डीएवी एकेडमी ने काल्विन एकेडमी को 38 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। डीएवी के बल्लेबाज आयुष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार सिंह 66 रन बनाये। डीएवी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाये। आयुष ने 11 चौका और एक छक्का की मदद से 54 बाल पर 66 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अनुज ठाकुर ने पांच चौकों की मदद से 36 बाल पर 25 रन का योगदान दिया। वहीं नारायणमनि ने तीन चौका और एक छक्का की मदद से 19 बाल पर 21 रन बनाये। तुशार सनि ने 25 रन का योगदान दिया। वहीं काल्विन एकेडमी की टीम 160 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गये और डीएवी एकेडमी 38 रन से जीत गयी। सलामी बल्लेबाज वशु रुहेला मात्र दो रन बनाकर ही आउट हो गये, जबकि अथर्व कुमार ने 41 रन बनाया।
