मवेशियों को ढूंढने निकला था ग्रामीण, भालू ने किया बुरी तरफ से घायल

कोरबा। वन परिक्षेत्र इलाकों में वन्य प्राणियों के हमले की घटाएं बढ़ती जा रही है. जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल है. वहीं कोरबा जिले में खूंखार भालू ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया. भालू के शिकार बनने से बचने के लिए ग्रामीण ने अपनी जान की बाजी लगाकर भालू से डट कर मुकाबला किया और जैसे-तैसे उसकी जान बचाई. लेकिन भालू के हमले से शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिसे इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया वहां से घायल को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. यह पूरी घटना कोरबा वनमंडल के पसरखेत परिक्षेत्र में आने वाले पतरापाली गांव के आश्रित ग्राम बोइरझूमर टिकरा की घटना है.

buzz4ai

जानकारी के अनुसार, बोइरझूमर टिकरा निवासी जोतराम राठिया पिता साधराम राठिया उम्र लगभग 64 वर्ष 14 सितंबर की देर शाम तक मवेशी घर नहीं आने पर मवेशियों को ढूंढने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था. इसी बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने जोतराम राठिया घर लौट रहा था. इसी दौरान यहां मौजूद भालू ने जोतराम पर हमला बोल दिया. अपनी जान बचाने के लिए जोतराम भालू से ही भिड़ गया. जंगली भालू और जोतराम के बीच यह संघर्ष करीब 15 मिनट तक चलता रहा. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This