एक्ट्रेस Sridevi के कारण पलती थी Ramya की किस्मत, 14 साल की उम्रे में शुरू कर दी थी एक्टिंग

अगर किसी स्टार की पहचान उसके फिल्मी किरदार से होती है तो समझ लीजिए कि यही उसकी शानदार एक्टिंग का सबसे बड़ा सबूत है। इंडस्ट्री में कई स्टार्स ने ऐसे किरदार निभाए हैं, जो उनकी अपनी पर्सनैलिटी से भी बड़े साबित हुए हैं। इन्हीं कलाकारों में से एक हैं राम्या कृष्णन। राम्या कितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग उन्हें देखते ही राजमाता शिवगामी कहने लगते हैं। आपको बता दें कि ये किरदार उन्होंने फिल्म बाहुबली में निभाया था। आज राम्या का जन्मदिन है। आइये जानते हैं इनके बारे में।

buzz4ai

शिवगामी का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णन सिनेमा प्रेमियों के लिए नई नहीं थीं, लेकिन उन्होंने इस किरदार से जबरदस्त तालियां बटोरीं। आपको बता दें कि राम्या कृष्णा साउथ की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। राम्या कृष्णन का जन्म 15 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था। 14 साल की उम्र में राम्या ने तमिल फिल्म ‘वेल्लई मनसु’ (1984) से डेब्यू किया। ‘बाहुबली’ में राम्या का गुस्सैल और रौद्र रूप देखने को मिला था। उनकी पिछली फिल्मों पर नजर डालें तो वह ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद राम्या ने बॉलीवुड का रुख किया। 1993 में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ से बतौर मुख्य अभिनेत्री हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा। इसके बाद राम्या ने सुभाष घई की ‘खलनायक’, महेश भट्ट की ‘चाहत’ और डेविड धवन की ‘बनारसी बाबू’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम किया। फिल्म ‘बाहुबली’ राम्या के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। बहुत कम लोग जानते होंगे कि शिवगामी के किरदार के लिए सबसे पहले दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से बात की गई थी लेकिन ज्यादा फीस मांगने के कारण निर्देशक राजामौली ने राम्या को साइन कर लिया और इस फिल्म ने राम्या को एक नई पहचान दी

आपको बता दें कि राम्या कृष्णन अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा राम्या साउथ टीवी चैनल पर भी एक्टिव हैं। निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने 12 जून 2003 को तेलुगु फिल्म निर्देशक कृष्णा वामसी से शादी की। उनका एक बेटा ऋत्विक है। राम्या कृष्णन हाल ही में विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ में भी नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक्टर की मां का किरदार निभाया था। राम्या जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राम्या कृष्णन एक लोकप्रिय डांस शो में जज के रूप में अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This