आशियाना अनंतारा सोसाइटी के लोगों ने किया योगा ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन मानगों के एनएच-33 स्थित आशियाना अनंतारा आवासीय कॉलोनी में सामूहिक रूप से सोसाइटी के लोगों ने योगा कर योग दिवस मनाया । अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षक विजन मंडल ने लोगों को योगा करवाते हुए योग करने का लाभ बताया । सोसाइटी में रहने वाले भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया योगा अकैडमी मुंगेर से योग की शिक्षा प्राप्त कर विजन मंडल दुबई के राजघराने के योग शिक्षा का कार्य लगभग 15 वर्षों तक कराकर जमशेदपुर लौटे हैं । सभी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया ।